मतदान की गोपनीयता भंग करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार कोई भी मतदाता मतदान की गोपनीयता को भंग नहीं करेगा, यदि कहीं कोई इस प्रकार का कृत्य करते पाए जाने पर उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के 17 नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर मतदान की गोपनीयता को भंग करने के चित्र व वीडियो अपलोड किए गए है जिसे सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम व रिटर्निंग आफीसर श्री हर्षल चौधरी ने संज्ञान में लेते हुए संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही संपादित कराई है।
सिरोंज एसडीएम श्री हर्षल चौधरी के द्वारा उपलब्ध कराई गई एफआईआर दस्तावेंज की प्रति में जिन 17 नागरिकों के खिलाफ संयुक्त रूप से एफआईआर कराई गई है उनमें हाजी इरशाद गौरी, बृजेश विश्वकर्मा, हर्षित गोपाल शर्मा, नीरज शर्मा, कृष्णपाल यादव, अख्तर खॉन, आकाश जैन, गौरव शर्मा, रोहित साहू, अंकित सुमन, सोनू मालवीय, शिवा यादव, संजू महाराज, चन्द्रेश सैनी, राजेश यादव, महेन्द्र बघेल और राकेश शर्मा शामिल है।