महिलाओं को सुरक्षा कब मिलेगी, सरकार सीख क्यों नहीं ले रही
===================
बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का विरोध,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मऊगंज कॉलेज का किया घेरा
पूरा भारत पूछ रहा है कि आखिर महिलाएं कब तक में होगी सुरक्षित, सरकार पर लगाया गया गंभीर आरोप

🔻मऊगंज जिले से बड़ी खबर
शहर-शहर, सड़क-सड़क डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद इंसाफ मांग रहे हैं वही मऊगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को शहर के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस एसकेएनपीजी कॉलेज मऊगंज में एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में घेराव कर विरोध व्यक्त किया
वहीं कमलनयन तिवारी ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के विरोध और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया है। वहीं घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है। महिलाओं के जो इस समय हिताय विदयक घटना देखकर खून खौल रहा है यह मऊगंज के हर महिलाओं के सुनने और देखने को मिल रहा है कि आखिर कब तक यह अत्याचार चलता रहेगा महिलाओं के ऊपर आजादी के बाद अभी तक महिलाएं आजाद नहीं हुई है।
✍️दीपक गुप्ता कलम मऊगंज✍️
मो7566164891