देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यविश्वव्यापारशिक्षा

बीती रात #ग्राम_सियासी में #एसबीआई_फाउंडेशन एवं आसा संस्था के ग्राम सेवा केन्द्र पर चोरों ने धावा बोल दिया।

बीती रात #ग्राम_सियासी में #एसबीआई_फाउंडेशन एवं आसा संस्था के ग्राम सेवा केन्द्र पर चोरों ने धावा बोल दिया।

#चिंतनीय_विषय

रात्रि 12 बजे #ग्राम_सियासी में #बीआई_फाउंडेशन एवं आसा संस्था के ग्राम सेवा केंद्र पर एससीएल ने धावा बोल दिया। चोर आयरन की रोड से ग्राम सेवा केंद्र पर लाॅश को एक लैपटॉप, एक 42 इंच का टॉर्च, एक प्लास्टिक की मशीन और इन्वर्टर चोरी कर ले गया। सुबह म्युज़िक पर परमाणु पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिसमें पत्थरों के नमूने दिए गए हैं। ग्राम के समुद्र तटों से इस प्रकार की चोरी की घटनाएँ सभी ग्रामीण आश्चर्यचकित हैं।

पिछले कुछ महीनों से #ग्राम में #सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत #चिंतनीय_महौल बना हुआ है। घर तो ठीक है, खेत खलिहान में राखड़ मटेरियल मोटर, डोरी आदि भी चोरी हो जाते हैं।
और अब तो यह #प्रकाष्ठा है कि किल ने एक #सामाजिक_संस्था को भी खत्म नहीं किया है, जो ग्राम सामाजिक क्षेत्र में और किसानों के लिए निस्वार्थ भाव से उत्कृष्ट योगदान दे रही है।
आदर्श भाई साहब कैलाश रघुवंशी जी,
सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त रघुवंशी बरखेड़ी जी, पंचायत सचिव भाई साहब पृथ्वीराजसिंह मीना जी।
निवेदन है इस और ध्यान दें, आए दिन हो रही ऐसी यादें और असुरक्षा से लेकर जरूरतमंदों तक का सहयोग करें। 🙏🏼

Gaurav Saxena

Related Articles

Back to top button