प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में नवीन पाठ्यक्रम संचालित
विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने की अपील
—
शासकीय महाविद्यालय विदिशा को शासन द्वारा सत्र 2024-25 में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन भी हो गया है।

संस्था प्राचार्य डॉ. सुमन कटारिया ने बताया कि सत्र 2024-25 में महाविद्यालय द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न नवीन पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। स्नातक स्तर पर एक नया 3 वर्षीय रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम बी कॉम इन रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट महाविद्यालय द्वारा प्रारंभ किया गया है। इस पाठ्यक्रम में तृतीय वर्ष में छात्रों को इंटर्नशिप के साथ ही स्टाइपेंड शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरांत विभिन्न कंपनियों में छात्रों को रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर 4 वर्षीय ऑनर्स पाठ्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं। जिन्हें पूर्ण करने पर विद्यार्थी एक वर्ष में मास्टर्स डिग्री पूर्ण करने का पात्र होगा। संस्था की प्राचार्य डॉ. सुमन कटारिया ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने की अपील की है।