खेलदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्यशिक्षास्वास्थ्य

पृथ्वी का उदविकास एवं पुरातत्व विषय पर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ

विश्व धरोहर सप्ताह अंतर्गत आज गुरुवार को केंद्रीय संरक्षित स्मारक उदयगिरि उप मंडल विदिशा में पृथ्वी का उदविकास एवं पुरातत्व विषय पर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

। कार्यशाला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर मनोज कुमार कुर्मी, भारतीय पुरातत्व विभाग के इंजीनियर श्री संदीप जायसवाल, आर्कियोलॉजिस्ट श्रीमती संध्या, संरक्षण सहायक सांची श्री संदीप कुमार मेहंतो, क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय भोपाल के डॉक्टर मानिक लाल गुप्ता तथा भोपाल और रायसेन से आए शासकीय स्कूल के शिक्षकगण भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
शिक्षण, प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान पृथ्वी का उदविकास एवं पुरातत्व विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रशिक्षण को संबोधित कर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गए। इसके साथ ही उपस्थित सभी के द्वारा उदयगिरि की पुरातत्व धरोहरों का भ्रमण भी किया गया है।

Gaurav Saxena

Related Articles

Back to top button