देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यविश्वव्यापारशिक्षा

मतगणना एजेंट्स के लिए विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता तहत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए जा रहे अपडेटेड निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। मतगणना के मापदण्डों से भलीभांति अवगत कराने तथा मतगणना संबंधी जिज्ञासाओं के समाधान पृथक पृथक स्तर पर मतगणना प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत प्रत्याशी व उनके अधिकत मतगणना एजेंट्स के लिए मंगलवार 28 नवंबर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

 


उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा ने बताया कि हरेक विधानसभा क्षेत्र मं रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उक्त प्रशिक्षण नियत स्थलों पर आयोजित किए गए हैं। जिले की पांचों विधानसभाओं के सभी 46 प्रत्याशियों को उक्त प्रशिक्षण सूचना संप्रेषित की गई है। ताकि उनके द्वारा नियुक्त अधिकृत मतगणना एजेंट्स संबंधित विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण में शामिल हो सकें।

Gaurav Saxena

Related Articles

Back to top button