देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्वशिक्षास्वास्थ्य

जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

विदिशा जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं हेतु जलवायु परिवर्तन का मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।


प्रशिक्षण में जलवायु में हो रहे परिवर्तनों के कारण, उनके लक्षण, परिवर्तनों का मानव जीवन पर क्या-क्या दुष्प्रभाव पड़ता है एवं जलवायु परिवर्तन को जन समुदाय द्वारा कैसे संतुलित बनाए रखा जा सकता है के अलावा इसमें जन समुदाय का क्या योगदान हो सकता है, दुष्प्रभावों से कैसे बचा जा सकता है के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रोजेक्टर के माध्यम से विदिशा के होटल ग्रैंड अशोका में कार्यशाला का आयोजन कर विस्तार पूर्वक समझाया गया।
इस दौरान सुझाव दिया गया कि हम अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर जन समुदाय को जन जागरूक करने का कार्य करें ताकि जनमानस के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सके एवं इसके कारण असमय होने वाली मृत्यु को रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला एपीडीमियो लॉजिस्ट डॉ शोएब खान, मेडिकल कॉलेज की विषय विशेषज्ञ डॉ रिचा निगम, जिला क्षय अधिकारी डॉ समीर किरार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Gaurav Saxena

Related Articles

Back to top button