देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यविश्व

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित,पब्लिक कम्यूनिकेशन हेतु दायित्व सौंपे

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं की मतगणना रविवार तीन दिसम्बर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी में प्रातः आठ बजे से शुरू होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित करने का आदेश जारी किया गया है। कंट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 7400507766 है। कंट्रोल रूम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु नाम दर्ज कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है। कंट्रोल रूम के लिए नियुक्त कर्मचारी प्रातः छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचकर कार्यो का संपादन करंेगे।

पब्लिक कम्यूनिकेशन हेतु दायित्व सौंपे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी में अभ्यर्थी व अभिकर्ताओं से संवाद हेतु स्थापित पब्लिक कम्यूनिकेशन प्रकोष्ठ का गठन किया है। मीडिया सेन्टर प्रभारी व जनसम्पर्क अधिकारी के मार्गदर्शन में जिन अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा उक्त प्रकोष्ठ के दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा उन्हें प्रातः छह बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। पब्लिक कम्यूनिकेशन कक्ष के संचालन हेतु सहायक मानचित्रकार श्री नीलेश सराठे (7000658280) तथा शिक्षा विभाग के गणक श्री चक्रेश जैन (9993365585) के द्वारा प्रकोष्ठो के दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा

Gaurav Saxena

Related Articles

Back to top button